Trending Now












बीकानेर,जैन महात्मा सभा संस्थान बीकानेर की तरफ से राष्ट्रसंत, डॉ. जैन आचार्य श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज ( निराले बाबा ) के पावन सानिध्य गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के विशाल परिसर में स्वामी नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री महालक्ष्मी देवी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भव्यातिभव्य रूप सुसम्मपन्न हुई।
प्रतिष्ठा करने से पहले मंत्रोच्चार के द्वारा विधि विधान हुआ उसके बाद लक्ष्मी देवी को कर कमलों में लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल ढमाको के साथ आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज साहब ( निराले बाबा) के साथ कदम दर कदम मिलाते हुए नाचते गाते भक्त गण इस शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे।
शास्त्रोक्त विधान विधि मंत्रोच्चार निराले बाबा करके श्रीमती लक्ष्मी देवी दीपक जैन परिवार ने मिलकर श्री लक्ष्मी देवी की मूर्ति प्रतिष्ठा की गई।
राष्ट्रसंत निराले बाबा विचार प्रस्तुत हुए कहा कि भगवान, देवी देवताओं की मूर्ति के कारण हमारी संस्कृति बची हुई है। आज जैन महात्मा सभा संस्थान बीकानेर ने काफी वर्षों के बाद विष्णु जी साथ लक्ष्मी देवी की मूर्ति की प्रतिष्ठा का निर्णय लिया निराले बाबा ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मेरे सानिध्य में ये प्रतिष्ठा हुई है।
इस अवसर पर जैन महात्मा समाज संस्थान के अध्यक्ष शिव महात्मा ने सभी भक्त जन का आभार व्यक्त किया। मूर्ति प्रतिष्ठा कराने वाले श्रीमती लक्ष्मीदेवी दीपक जैन का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शिखर चंद कोचर, महावीर कोचर, रजनीश कोचर, हुलास चंद कोचर, पंकज जैन भादाणी, नवरत्न मल संचेती, विशाल नाहटा, दिनेश गोलछा, प्रेम कुमार मिनी, पान मल मिनी, दीपक जैन, विनोद महात्मा, जितेन्द्र महात्मा, मूल चंद महात्मा, भँवर लाल सिंघी, इन्द्र चंद बैद, लहर चंद सिपाणी, महेश महात्मा, दिनेश महात्मा,नवीन महात्मा आदि अनेकानेक भक्त गण मौजूद थे

Author