












बीकानेर,बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के कालवास गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर झूल गया। पत्नी का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। आज जब पोता फोन चार्ज करने दादा-दादी के घर गया तो पुरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और एफएसएल टीम व डॉग स्कॉयर्ड को बुलाकर सक्ष्य जुटाए। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया सुबह लूणकरणसर थाने पर सुचना मिली थी की कालवास गांव में पति पत्नी के शव पड़े है। पोता तनु जब फोन चार्ज करने के लिए दादा-दादी के घर गया तो एक साथ दो लाशें देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। आंगन में दादी जीतो बावरी का लहूलुहान शव और अंदर कमरे में दादा धनपत बावरी फंदे पर झूलते मिले थे। उसने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। पति पत्नी दोनों अकेले रहते थे। बेटा का परिवार पास ही ढाणी में रहता था। पड़ोसियों ने बताया की पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती थी। प्रथमदृष्टिया ऐसे लग रहा है की 19 जनवरी की रात को ही धनपत ने पत्नी का मर्डर कर दिया था। इसके बाद 20 जनवरी की रात खुद सुसाइड कर लिया। दोनों शवों को लूणकरणसर के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। पुरे मामले की जांच की जा रही है।
