Trending Now




बीकानेर मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति ठेकेदार समाजसेवी आसदेव परिवार बंबलू वाले हाल तिलक नगर निवासी परिवार के सानिध्य में पारीक चौक स्थित श्री भागवतबासा भवन प्रांगण में 9 दिवसीय दैनिक हवनयज्ञ,

गायत्री कवच,एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ,नित्य कन्या पूजन और भंडारे के साथ नवरात्रि अनुष्ठान महोत्सव संत मनुजी महाराज के सानिध्य मे श्रीमद् भागवत कथा ओर हवन यज्ञ और 9 दिवस चल रहे नवरात्रि महा पर्व अनुष्ठान महोत्सव की पूर्णाहुति की गई।आज नवम दिवस बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज एवं संत मनु जी महाराज के द्वारा कन्याओ के चरण पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, गायत्री कवच जाप, पूर्णाहुति के पश्चात नवम दिवस के नवरात्रि अनुष्ठान के दैनिक यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हवन यज्ञ के द्वारा की गई।तत्पश्चात माता की ज्योत के द्वारा भव्य महाआरती की गई। उपरोक्त भागवत कथा एवं दैनिक यज्ञ पूर्णाहुति के अवसर पर बाल संत श्री छैल बिहारी जी महाराज ने कहा नवरात्रि में किए गए जब तक साधना अनुष्ठान भक्तों एवं यजमान को समस्त प्रकार के प्रसार से प्राप्त प्रदान करती है।नवरात्रि की साधना अनेकों जन्मों के पुण्य एवं पूर्वजों की कृपा विलासिता से प्राप्त होता है साधक का यजमान बनकर नवरात्रि नव दिवसीय अनुष्ठान मैं सहभागिता प्राप्त करना यज्ञ अनुष्ठान महोत्सव की पूर्णाहुति के अवसर पर कन्याओं के लिए प्रसाद भंडारा रखा गया।उपरोक्त सम्पूर्ण अनुष्ठान महोत्सव मे समाजसेवी आसदेव परिवार बंम्बलू वालों की माता धापू देवी पुत्र रामप्रताप, कुंदनराम,लक्ष्मणराम दिनेश,नवरत्न,पूनमचंद, मनोज और नितेश आसदेव बबलू नारायणनंदिनी पारीक व सीमा पुरोहित आदि अनुष्ठान 9 दिन तक नित्य अपनी सेवा दे रहे थे।नवरात्रि अनुष्ठान महोत्सव में नित्य नए ताजे पुष्पों और फूल मालाओं के द्वारा श्रंगार सजा का सेवा रूपी कार्य ख्वाहिश फ्लावर एंड डेकोरेशन जस्सूसर गेट पुरानी गजनेर रोड के सीईओ सिकंदर अली के द्वारा किया गया

Author