Trending Now

बीकानेर,विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सिंथल, नापासर में प्रांत के सह प्रचार-प्रसार प्रमुख नरेश बोहरा ने बोलते हुए कहा कि भारत का इतिहास शौर्य, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत रहा है। राजा दाहिरसेन से लेकर बप्पा रावल, महाराणा सांगा से महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज तक भारत के पराक्रमी योद्धाओं ने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।

उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर, शहीद भगतसिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे वीरों ने देशभक्ति और बलिदान की अद्वितीय मिसालें प्रस्तुत कीं। भारत भूमि वीरों की भूमि रही है, जहाँ सत्ता परिवर्तन होते रहे, परंतु भारत कभी भी सांस्कृतिक दृष्टि से गुलाम नहीं रहा।

प्रांत सह प्रचार-प्रसार प्रमुख ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित, समाजसेवा और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा हेतु संगठित होकर कार्य करें।
कार्यक्रम में वर्ग पालक भूपेश , वर्ग प्रबंध प्रमुख विनोद सेन,प्रांत संयोजक विक्रम परिहार ,बीकानेर विभाग संयोजक सत्यनारायण बिश्नोई,बीकानेर जिला संयोजक बजरंग तंवर , अशोक सेन , ज्ञानदेव जांगिड़ सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षणार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Author