Trending Now

बीकानेर,संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में करणीमाता बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, बीकानेर का हिंदू सम्मेलन 01 फरवरी (रविवार) , 2026 को दोपहर 03: बजे से शाम 5:00 बजे तक संत श्री खेतेश्वर मार्ग, इंदिरा कॉलोनी, बीकानेर पर आयोजित किया जाएगा |
आज दिनांक 11 जनवरी, 2026 को स्थानीय राजपुरोहित सभा भवन, इंदिरा कॉलोनी बीकानेर में आहूत बैठक में करणी माता बस्ती के प्रबुद्धजनों/ नागरिकों ने दिनांक 01 फरवरी, 2026 को करणी माता बस्ती का हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया|
हिंदू सम्मेलन बाबत गठित समिति में सर्वसम्मति से श्रवण सिंह  गजनेर को हिंदू सम्मेलन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया वहीं महावीर सिंह चारण, रमेश पारीक, सुभाष वाल्मीकि, दिलीप सिंह आडसर एवं हनुमान ज सोवा को हिंदू सम्मेलन समिति का सहसंयोजक नियुक्त किया गया तथा पृथ्वीसिंह बिरकाली को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया इसी के साथ समिति के 07 सदस्य भी नियुक्त किए गए |
हिंदू सम्मेलन बाबत गठित समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 01 फरवरी, 2026 को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक करणी माता बस्ती का हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया तथा इस आयोजन की विस्तृत रूपरेखा बाबत आगामी (रविवार) दिनांक 18 जनवरी, 2026 को प्रातः 11:00 बजे राजपुरोहित सभा भवन, इंदिरा कॉलोनी में हिंदू सम्मेलन बाबत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया | समिति ने सर्व हिंदू समाज से इस हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाने का आह्वान किया |

Author