












बीकानेर,गुलमोहर पार्क, जेएनवी सेक्टर 8 पर भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण, सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रहित के विषयों पर व्यापक जन-जागरण करना है।
आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन से पूर्व 18.01.2026 को पोस्टर विमोचन किया गया और दिनांक 24.01.2026 को वाहन रैली का आयोजन दोपहर 2 बजे किया जायेगा ।आयोजन समिति के सरंक्षक श्रीमान सोहन लाल जी बैद ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति, संस्कार और सामाजिक दायित्वों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है, ताकि यह सम्मेलन सामूहिक चेतना और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बन सके।
