Trending Now

बीकानेर, यातायात अनुशासन व जन-जागरूकता को नई दिशा देने की दिशा में बीकानेर यातायात पुलिस ने एक अनूठा नवाचार करते हुए रविवार को हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया। इस पहल से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता तथा सहभागिता बढ़ेगी।
यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि राजस्थान में बीकानेर पहला जिला है, जहां यह सकारात्मक नवाचार किया है। इस पहल से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था हो सकेगी। इस नवाचार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नागरिकों में यातायात मित्र संयोजक महानंद व्यास, नवरत्न ओझा हिमांशु शर्मा, गजानंद जोशी, पवन गहलोत, त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह, , पंकज शर्मा, भावेश व्यास, पंकज स्वामी योगेश सुथार, भगीरथ राजपुरोहित अनेक समाजसेवी नागरिकों ने यातायात नियमों के पालन और जन-जागरूकता हेतु सार्थक योगदान दिया।

Author