Trending Now







बीकानेर,नीमकाथाना, एक तरफ तो प्रधानमंत्री किसानों के हित के लिए योजनाएं लागू कर रहे हैं और दूसरी तरफ राजस्थान में भाजपा सरकार गरीब दलित किसानों के खेत नीलाम करके क्या साबित करना चाहती हैं। यह सवाल हर पीड़ित किसान की जुबान पर है। मिली जानकारी के अनुसार श्री माधोपुर उप खंड अधिकारी के बिना हस्ताक्षर के बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नांगल की ओर से वार्ड नंबर 8 गांव त्रिलोकपुर के किसान स्वर्गीय हरसा राम पुत्र नारायण वर्मा जाति बलाई के वारिस जनों की भूमि नीलामी की विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बोली की तारीख 9 जनवरी 2025 दी गई है। इस विज्ञप्ति के बाद स्वर्गीय हरसा राम के आधा दर्जन से अधिक वारिस परेशान हैं। पीड़ितों ने बताया कि उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। बैंक का मैनेजर बार बार घर आकर महिलाओं को परेशान कर रहा है और नीलामी करने की धमकी दे रहे हैं। अनेक प्रकार की धमकी भी दी जा रही है। इस कारण से सभी घर वाले मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी भूमि की नीलामी पर रोक लगाई जाए। साथ बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की जावे। बैंक में अन्य खाताधारक महिला उपभोक्ताओं को भी अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। इस कारण से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का नाम खराब हो रहा है। बैंक के उच्च अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की साख कायम रह सके।

Author