Trending Now

बीकानेर,बीकानेर गर्मी अब अपने रौद्र रूप के दर्शन कराने लगी है। चैत्र मास में भी जेठ जैसी गर्मी ने हालत पस्त कर दी हैं। दोपहर के समय तो स्थिति यह हो रही है कि लू से शरीर झुलसने लगता है। रविवार का दिन इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी चार-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई,जो अब तक इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। सूर्य ने सुबह से ही अपनी आंखों को लाल करना शुरू कर। मौसम विभाग की माने तो आज भी 43 प्लस बीकानेर में तापमान बढ़ा हुआ है।मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हिट वेव चलने की संभावना व्यक्त की है। सात से नौ अप्रैल के दौरान बीकानेर संभाग में हीटवेव चलने की उम्मीद है। इसके बाद 10 से 11 अप्रेल को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के पश्चिम भाग में.मेघगर्जन,आंधी और बूंदाबांदी होने की संभावना है।    8 बजे से ही सूर्य की किरणों ने धरती को तपाना शुरू कर दिया था और दोपहर 12 बजे के बाद तो स्थिति हो गई कि घर से बाहर निकलना मुश्किल लग रहा था। वे लोग ही घर से निकल रहे थे,जिनका जरूरी काम था। इस वजह से सड़कों पर आवागमन भी कम नजर आ रहा था। दोपहर में काम से निकले लोग से जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि बीकानेर में अभी 42 या 43 डिग्री तापमान बढ़ा हुआ है आने वाले दिनों में और गर्मी तेज भढ़ने की संभावना है और अभी अगर अप्रैल में यह हालत है तो आने वाले टाइम में मई,जून में क्या हालात होंगे इस गर्मी में बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लेते हैं और खाने-पीने का भी थोड़ा सा ध्यान रखते हैं इस हिसाब से अपना बचाव करते हैं। वही पीबीएम हॉस्पिटल के डॉ सुरेंद्र वर्मा का कहना है अभी दो दिनों से बीकानेर का टेंपरेचर अचानक बढ़ गया ऐसी स्थिति में अब हीट स्ट्रोक और हिट एडजेस्टेड पेशेंट अस्पताल में आना शुरू होंगे अगर टेंपरेचर ज्यादा बढ़ेगा तो बॉडी का तापमान भी तेजी से बढ़कर आएगा अगर 106 से ऊपर बॉडी में टेंपरेचर बढ़ा हुआ पाया गया तो इस सिचुएशन में न्यूरोलेसिक सेल्स बॉडी के डि जनरेशन स्टार्ट हो जाता है ऐसी स्थिति में पेशेंट बेहोशी के हालात में ज्यादा आते हैं ऐसी स्थिति में मरीज को बर्फ का सेक दिया जाता है या फर्राटा फैन के नीचे सुलाया जाता है जिससे उसका टेंपरेचर नॉरमल हो जाए और मरीज को तुरंत दवाई देकर का इलाज शुरू कर दिया जाता है। पीबीएम अस्पताल में अलग से वार्ड बनाए गए हैं हीट स्ट्रोक और सारे संसाधन अस्पताल की ओर से तैयार है।

Author