Trending Now

बीकानेर,पीबीएम स्थित कैंसर पीडि़तों के आश्रम में मंगलवार को महामंडलेश्वर श्री बजरंगदासजी महाराज ने संक्रांति महोत्सव पर प्रेरक व्याख्यान दिया। श्री बजरंगदास जी महाराज ने कैंसर पीडि़तों को सम्बोधित करते हुए कहा ‘संत हृदय नवनीत समानाÓ अर्थात् हे प्रभु इन सभी दुखियों की पीड़ा दूर करो, सब स्वस्थ हो जाएं। कैंसर पीडि़तों के समक्ष झोली आगे बढ़ाते हुए कि आप सबकी पीड़ा इस झोली में आ जाए और आपके दुख दूर हो जाएं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पीबीएम में कैंसर पीडि़तों का यह आश्रम दूरदराज से आए मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीडि़तजनों की सेवा ही सच्चा धर्म है। श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि गंगाशहर के अग्रवाल भवन में मोहनलाल मौसूण चरकड़ा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिवस पर मंगलवार को कैंसर पीडि़तों के आश्रम में भोजन-प्रसादी का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कैंसर मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर व्यवस्था प्रदान करना सेवा भाव को दर्शाता है। कमल गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा नेता मोहन सुराना, मोहनलाल मौसूण, महावीर मौसूण, एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा, मथुराराम डांवर, बजरंग मौसूण, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, गिरिराज मांडण, ने आरती व हरि संकीर्तन के साथ आश्रम में मरीजों व उनके परिजनों को भोजन-प्रसादी करवाई। संजय लावट ने बताया कि आश्रम में श्री बजरंगदासजी महाराज का अभिनंदन किया गया तथा मौसूण परिवार का आभार व्यक्त किया गया।

Author