Trending Now












बीकानेर,जिले में कोरोना दबे पांव फिर दस्तक देने लगा है। जिसके चलते पिछले कुछ समय से एक-दुक्के रोगी सामने आने लगे है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव सामने आएं हैं, जिसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। ये दोनों संक्रमित महिलाएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार नापासर के कुचोर आथुनी की एक 30 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। इसका सेंपल नापासर में ही लिया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 40 साल की एक महिला भी पॉजिटिव आई है। ये महिला पीबीएम अस्पताल में पहले से भर्ती थी और वार्ड से ही उसका सेंपल लिया गया। जिसमें पॉजिटिव रहने के बाद अब उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। बीकानेर में बुधवार को करीब पौने तीन सौ लोगों ने अपनी कोविड जांच करवाई थी। जिसमें सबसे ज्यादा सेम्पल रेलवे स्टेशन पर लिए गए थे। बाहर से आया कोई भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। डॉ मीणा ने कहा कि अभी भी सावधानी बरतनी अत्यावश्यक है। अस्पताल में जाने वाले रोगियों को खासकर मास्क लगाना चाहिए। पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों में कोरोना केस होना चिंताजनक है।

Author