Trending Now




बीकानेर,सीमावर्ती इलाके में सेना के लिए बनाई गई सड़क तक को जिप्सम माफिया निगल गए। सीमावर्ती क्षेत्र में बज्जू से खाजूवाला तक सड़कों का बुरा हाल है। लेकिन डीएमएफटी के तहत 123 करोड़ के प्रस्ताव में से सीमावर्ती सड़कों के लिए एक पैसा भी मंजूर नहीं किया गया है.सीमावर्ती इलाके में जिप्सम का वैध और अवैध खनन सेना और बीएसएफ के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. बीएसएफ की सांचू, कावेरी, सुमेर, मारुति और आसपास की सीका चौकियों का रास्ता रंजीतपुरा से होकर गुजरता है। यहां यह मार्ग 40 किलोमीटर से अधिक तक पूरी तरह से टूटा हुआ है। हालात यह हैं कि राववाला से खाजूवाला, दांतोर, बल्लार आदि इलाकों में 253 किमी लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। पत्थर निकल आए हैं। वाहन 10-20 गति से अधिक नहीं चल सकते।

सीमा क्षेत्र में दो किलोमीटर की दूरी पर रात का कर्फ्यू रहता है। एक किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोक है। जिसे अब बीएसएफ ने बढ़ाकर दो किमी कर दिया है। बीएसएफ के वाहन पेट्रोलिंग तो करते हैं, लेकिन सड़क टूटी होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा युद्धाभ्यास के दौरान सेना की आवाजाही होती है। पिछले पांच साल से इस सड़क का यही हाल है। सड़क की मरम्मत के लिए बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. जिप्सम वाहनों के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है। माफियाओं ने सड़कों को तोडऩे के बाद उबड़-खाबड़ सड़क बना दी है। काबरेवाला में नहर की तलहटी पर वाहन चल रहे हैं, जिससे नहर पर भी खतरा मंडराने लगा है।

Author