Trending Now




बीकानेर,सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में सफेद सोने के नाम से विख्यात जिप्सम भले ही राजस्थान सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व दे सकती है। लेकिन खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम माफिया इतने हावी है कि रात्रि के अंधेरे में जिप्सम खोदकर सरकार के लाखों रुपए को रोजाना चुना लगा रहे हैं। जिप्सम माफियाओं की गाड़ियां दिन रात कच्चे रास्तों पर दौड़ती है। दिन में रेकी करते हुए रात्रि में अवैध खनन करके दर्जनों ट्रक जिप्सम रोजाना निकालते हैं। राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर के नियम भी इनके लिए कोई मायने नहीं रखते। वन विभाग व सरकारी भुमि से लगातार खनन हो रहा हैं। इलाके के अनेक गांवों में इस समय अवैध खनन करके जिप्सम खोदा जा रहा है। माधोडिग्गी व सामरदा गांव खनन माफियाओं का लगातार अड्डा बनता जा रहा है। यहां पर ज्यादातर वन विभाग व सरकारी भूमि से जिप्सम का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन्हें ना तो स्थानीय प्रशासन का कोई भय है और ना ही खनन विभाग व वन विभाग का कोई डर है। इन माफियाओं की रेकी इतनी मजबूत है कि खाजूवाला बीकानेर सड़क मार्ग पर जगह-जगह रात्रि में इनकी गाड़ियां खड़ी रहती है। प्रशासन के आने की भनक लगते ही यह माफिया मौके से रफूचक्कर हो जाते हैं।

Author