Trending Now




बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में ‘हरियालो राजस्थान मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. अजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि पौधारोपण एवं संरक्षण से पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में हम सब की पहल निश्चित रूप से प्रकृति संतुलन के लिए बड़ी सार्थक साबित होगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है, पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना हर मानव का कर्तव्य होना चाहिए बिना कहे हम पर्यावरण को साफ स्वच्छ और बहुत ही अच्छा बनाकर रखें यह हमारा प्रथम कर्तव्य है। ईसीबी प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड ने छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलायी कि हम सभी खुद भी पेड़ लगायेंगे और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. डॉ नरपत सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी कैडेंट्स को धन्यवाद दिया. इस मौके पर महाविद्यालय रजिस्ट्रार राजेन्द्र सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. वाई.एन. सिंह, एनसीसी कैडेट्स सहित महाविद्यालय के कर्मचारी व छात्र उपस्तिथ रहे.

Author