












बीकानेर,आज वंदे मातरम टीम के बैनर पऱ गोचर भूमि बचाने के हस्ताक्षर अभियान में गोचर आंदोलन में लगी लगभग एक दर्जन संस्थाओं के पदाधिकारी कोट गेट पर आम जनता के बीच में पहुंचकर गोचर बचाने के समर्थन में हस्ताक्षर करवाये. परम पूज्य संत सरजू दास जी महाराज और संतोष आनंद जी महाराज ने भी कोटगेट पर पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान को सानिध्य दिया.
वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने बताया की सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 तक कुल 3740 बीकानेर वासियो ने हस्ताक्षर करके गोचर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. आज समर्थन करने आए कई माताओ ने आर्थिक सहायता की भी पेशकश की.
वंदे मातरम टीम के प्रमुख पदाधिकारी के साथ देहरादून से आए प्रवीण जी त्रिपाठी भी इस आंदोलन में शरिक हुए. वंदे मातरम टीम गोचर ओरण संरक्षक संघ गौशाला संघ बीकानेर युवा गौ सेवा समिति विश्व हिंदू परिषद श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच प्रजापत सेवा समाज संगठन वंदे मातरम सेवा समिति वाल्मीकि विचार मंच गोगा गेट संघर्ष समिति रामदेव स्वर्ण कार समाज सेवा संघ वैदिक ग्राम सेवा समिति गोचर सेवा संघ सनातन समाज सुरक्षा मंच के प्रमुख पदाधिकारी आज हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित हुए.
आज के कार्यक्रम में जो प्रमुख लोग सम्मिलित हुए उनमें प्रदीप खडगावत गिरधारी सुथार मुकेश जोशी नरसिंग भाटी शिवदयालजी मालचंद जोशी आनंद गॉड अमित सिंह परिहार कवि शिवजी दाधीच गायक कलाकार नवदीप बीकानेरी शिवलाल तेजी हीरालाल तेजी मनफुल पंडित श्याम सोनी पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी विनोद जोशी महावीर ओझा एडवोकेट शिवजी गहलोत सूरज प्रकाश राव मनोज कुमार सेवक मनोज भाई कैलाश सोलंकी धनपत मारू रामलाल राम जी पूनम सिंह रॉयल बना आज्ञाराम सुथार यशवेंद्र चौधरी मोहित राव निर्मल बारड़िया सूरजमल सिंह नीमराना धर्मेंद्र सारस्वत मिलन गहलोत निर्मल शर्मा विनोद तक बसंती शर्मा श्याम पारीक नवल किशोर तिवारी एडवोकेट मनोज कामरा कामिनी भोजक स्वरुप गहलोत आदि ने कोटगेट पहुंचकर इस हस्ताक्षर अभियान को समर्थन भी दिया और लोगों के हस्ताक्षर भी करवाये.
वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने कहा की बीकानेर की जनता के समर्थन से और गौ माता के आशीर्वाद से वर्तमान सरकार बनी है. प्रशासन और सरकार को जन भावना का ध्यान रखना चाहिए बीकानेर वासियों के लिए गोचर जीवन मरण का प्रश्न है वंदे मातरम टीम संभाग के नरसिंह भाटी ने कहा गोचर आंदोलन में अब गांव के लोग भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे
पूज्य संत सरजू नाथ जी महाराज ने कहा की आने वाले समय में बीकानेर का हर व्यक्ति गोचर बचाने के समर्थन में सड़को पर आएगा और निरंतर लोगों का कारवां बनता जा रहा है
वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने संतो और बीकानेर वासियो और गोचर क़ी सेवा में लगे पदाधिकारी को कोट गेट पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान को समर्थन देने पर धन्यवाद दिया
