Trending Now




बीकानेर,देश में जानलेवा कोरोना वायरस की तीसरी लहर का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस लहर का एक और डरावना पहलू बच्चों में बढ़ता संक्रमण है. पहली और दूसरी लहर की तुलना में इस बार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की मामले ज्यादा आ रहे हैं. अब सवाल ये है कि इस लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की वजह क्या है और उन्हें कैसे बचाया जाए.*

देश के अलग अलग हिस्सों से पिछले 15 दिनों में कुछ ऐसी रिपोर्ट आई, आपकी चिंता बढ़ा सकती है. 22 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के नदिया जिला में एक ही स्कूल के 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके 6 दिन बाद बिहार के शेखुपुरा में 18 बच्चों के पॉजिटिव होने की खबर आई. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दो स्कूलों के 36 बच्चे पॉजिटिव मिले. नए साल के दूसरे ही दिन उत्तराखंड के एक स्कूल में 82 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से हडकंप मच गया.*

Author