Trending Now


बीकानेर,श्रावण मास के पावन अवसर पर नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ विवेक नाथ की बगेची, नत्थूसर बास में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान पूज्य श्री श्री 108 योगी शिवसत्यनाथ जी महाराज के पावन सान्निध्य में सतत रूप से आयोजित हो रहा है।
इस विशेष अनुष्ठान में मातृशक्ति, युवतियां, पुरुष एवं छोटे-छोटे बालक-बालिकाएं पूरी श्रद्धा और भावनात्मक भक्ति से सहभागी बन रहे हैं। पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण शुद्ध मिट्टी और पवित्र जल से विधिपूर्वक किया जा रहा है, और उनका पूजन मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधियों के साथ किया जा रहा है।
यह संपूर्ण शिव साधना प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से सायं 6:30 बजे तक संपन्न होती है,जो पूरे श्रावण मास तक चलेगी। साधकों के बीच सेवा,साधना और सामूहिक शिव भक्ति का दिव्य वातावरण उत्पन्न हो रहा है।
इस आयोजन की जानकारी मठ के सेवादार नंदकिशोर गहलोत ने दी। उन्होंने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान समाज कल्याण, पर्यावरण शुद्धि और शिव कृपा की प्राप्ति हेतु समर्पित है,और इससे जनमानस में शिवभक्ति एवं सदाचार का गहरा प्रभाव उत्पन्न हो रहा है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान पूरे सावन महीने तक चलेगा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान में विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की जाएगी

Author