
बीकानेर,राम कला मंदिर संस्थान व रोटरी क्लब रॉयल्स बीकानेर द्वारा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामलीला मैदान में भव्य रामलीला की द्वितीय राम जन्म सीता जन्म चाची तड़का मारिच सुबहु बाल राम लक्ष्मण की किरदार का दृश्य दिखाया गया संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश जी शर्मा राम जी व्यास बेसिक कॉलेज संचालक ने शुभारंभ किया संस्थान के उपाध्यक्ष मदन गोपाल आचार्य ने बताया की किरदार की भूमिका में
दशरथ मक्खन जोशी दोहा मुनिवर दोनों बालक है भोले भोलेनाद नीरे रन विद्या नहीं जानते हैं लड़ने में अनजाने हैं कौशल्या गोपाल पुरोहित केकई प्रशांत आचार्य सुमित्रा सिद्धार्थ भादाणी विश्वामित्र कैलाश भादाणी गुरु वशिष्ठ मनोज भादाणी अग्नि देव बाल कलाकार शिवराज जोशी बाल राम हर्षवर्धन मारु
लक्ष्मण कर्णवीर मारू दोहा बस बस बहुत सुन चुका तेरी बकवास ज्यादा अगर बोला तो लूंगा आज सुबह तेरा लूंगा जुबा तेरा अगर मुंह से कुछ बात नहीं बेईमान बधकार बला दूं अब ना दे तू गाली खबरदार हमारा ना जाएगा खाली फिर यूं ना कहना धोखे से लक्ष्मण ने जान निकली
मारिच राजा भादाणी सुबाहु तरुण चाची तड़का अभिराम दत गौड़ आदि ने मंचन कियाचाची ताड़का वध