
बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूनरासर,ब्लोक श्री डूंगरगढ़ के स्काउट मास्टर डा विनोद चौधरी व गाईडर बबली मिणा के सानिध्य में स्काउट व गाइड के द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।रैली प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य गावं पूनरासर के हर नागरिकों तक गांव की स्वच्छता,साफ_सफाई, शुद्ध पर्यावरण आदि का संदेश घर घर तक पहुंचाना था। रैली स्कूल प्रांगण से उष्षा थानवी उप प्रधानाचार्या,व्याख्यता भगतराज खत्री, मानव विकास ने रैली को हरी झंण्डी दिखाकर शुरू की गई ।यह जूलूस गावं के मुख्य मार्गों से होते हूए पूनरासर धाम मंदिर पहुंचा। मंदिर के अगल बगल में सभी दूकानों पर बच्चों ने मोखिक रूप से जाकर जगह-जगह कच्चरा,पोलोथिन न फैलाने का मैसेज दिया व अपने दूकान के पास डस्ट्बिन रखने का विशेष आग्रह किया।
पूनरासर मंदिर के आस पास बच्चों ने अपने हाथों से जगह जगह बिख़री हुई पोलोथिन व कचरा उठाकर साफ सफ़ाई का संदेश दिया। इस अवसर पर मंदिर के पूजारी मोतीलाल बोथरा ने सभी स्काउट, गाइड को प्रसाद वितरित किया व बच्चों द्वारा देश हित के लिए किया गया अच्छा कार्य की सराहना की व धन्यवाद किया।इस दौरान पूनरासर मंदिर में आए हुए दूर दराज भक्तों ने भी बच्चों द्वारा किया गया अच्छा कार्य की सराहना की। गांव के हर किसी व्यक्ति ने कहा की एक बहुत ही अच्छा संदेश हमारे ही बालक-बालिकाओं ने हमारे तक एक रैली जूलूस के माध्यम से पहूंचाया हैं यह एक बहुत ही सराहनीय बात है हम सभी इस संदेश का पालन करेंगें। सभी ने स्कूल के छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया व दूकानदारों ने बच्चों को टोफीयां खिलाकर मूंह मिठा किया।