Trending Now

बीकानेर,लक्ष्मीनाथ नगर स्थित केशव बस्ती में सकल हिन्दू समाज द्वारा हिंदू समाज को संगठित और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन 26 जनवरी 2026 को सायं 5:00 बजे सुर्य भवन,नाथ सागर बेनीसर बारी के बाहर किया जा रहा है।

बस्ती में हिंदू सम्मेलन को वृहद रूप देने हेतु समिति की अन्तिम बैठक का आयोजन सूर्य भवन नाथ सागर बेनीसर बारी के बाहर बीकानेर में किया गया, बैठक में बीकानेर महानगर संघचालक दुर्गाशंकर जी हर्ष और सम्मेलन प्रभारी एडवोकेट राधेश्याम जी सेवग उपस्थित रहे उन्होंने बैठक के दौरान सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की तथा संयोजक अमित जी व्यास , सहसंयोजक, भंवर जी पुरोहित और आशा जी आचार्य को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सहसंयोजक आशा आचार्य ने बताया कि हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए बस्ती के गली मोहल्ले में घर-घर जनसंपर्क कर पीले चावल एवं पत्रक का वितरण कर न्यौता दिया जा रहा है।
इस दौरान नरेंद्र जी अग्रवाल, राधेश्याम जी सेवग, अमित  व्यास,भंवरजी पुरोहित,  आशा आचार्य, श्रीमती चंद्रकला आचार्य,  अनिता मारू, राजा जी सेवग, अविरल जी, राजेश जी, अनिरुद्ध जी, निखिल,कृष्णा, किरण मारू, ज्योति सांखी, राजश्री मारू, निर्मला मारू आदि मातृ शक्ति एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

Author