Trending Now












शांतिनिकेतन, गंगाशहर। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा कर तेरापंथ सेवा केंद्र गंगाशहर में शासन श्री साध्वी श्री शशिरेखा जी तथा साध्वी श्री ललित कला जी सहित आठ साध्वियों को वर्ष भर प्रवास हेतु गंगाशहर घोषित किया है। आज दोपहर 2:51 बजे आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से साध्वीवृन्द ने विहार कर शांति निकेतन में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर जैन ध्वज के तले तेरापंथी सभा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सहित श्रावक श्राविका पंक्तिबद्ध जुलूस में उनके साथ पहुंचे। सभी लोग उद्घोष लगाते हुए तथा मंगल गीत गाते हुए स्व अनुशासन में चल रहे थे। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी, मंत्री रतनलाल छलाणी, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आंचलिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, मंत्री कविता चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद मंत्री भरत गोलछा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा, मंत्री भंवरलाल सेठिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बीकानेर के अध्यक्ष मिलाप चोपड़ा सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग स्वागत जुलूस में साथ साथ चल रहे थे। तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि कल प्रातः 9:45 बजे शांति निकेतन में साध्वी श्री जी के पधारने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।

Author