Trending Now




बीकानेर।राजस्थान में लोकप्रियता हासिल करता फैशन और ग्लैमर को एक बार फिर नया अंदाज देने ‘फिट एन ग्लैम सीजन ३’ के ब्यूटी पेजेंट में ‘मिस एंड मिसेज इंडिया फिट एन ग्लैम’ का महा ऑडिशन बीकानेर में २७ अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है । इस बारे में बीकानेर की प्रतिनिधि मिसेज़ मानसी दाधीच ने बताया कि महिलाओं की प्रतिभा बढ़ाने और उनका हौसला मजबूत करने के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है । इस पेजेंट में महिलाओं को टैलेंट, स्टाइल, कॉन्फिडेंस और फिटनेस के साथ-साथ इंटरपर्सनल स्किल्स और स्टेज प्रेजेंट की बारीकियों से सुसज्जित किया जाता है । इसमें भाग लेने की इच्छुक १८ से ६५ साल की सभी महिलाएं २७ अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित होने वाले महा ऑडिशन में भाग ले सकती है जिसके लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है जो कि इस व्हाट्सएप नंबर ८७६९९३२४७७ पर दिया जा सकता है । ऑडिशन की फीस २५००/- रुपए प्रति कैंडिडेट रखी गई है । इस ब्यूटी पेजेंट में तीन कैटेगरी रखी गई है – १८ से ऊपर की युवतियां रूढ्ढस््र, १८ से ३९ साल तक की शादीशुदा महिलाएं मिसेज रेगुलर कैटेगरी और ४० से ऊपर मिसेज क्लासिक ये तीन कैटेगरी हैं। हर कैटेगरी से ३ विजेता घोषित किए जाएंगे यानी कुल ९ विजेता होंगे । ऑडिशन के रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागी को दिए गए समय और स्थान पर ऑडिशन के लिए पहुंचना होगा । ऑडिशन में ड्रेस कोड की कोई पाबंदी नहीं है अपनी मर्जी से अपना स्टाइल चुन सकते हैं लेकिन यह जरूरी है कि कैंडिडेट सभ्य ज़रूर लगे । यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि ‘फिट एंड ग्लैम’ पेजेंट में किसी भी प्रतिभागी को छोटे कपड़े पहनने को नहीं कहा जाता। इस पेजेंट में निर्णय आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और आपकी प्रतिभा पर आधारित रहता है क्योंकि हम जानते हैं कि हर महिला सुंदर होती है लेकिन वह समाज में अपना योगदान कैसे कर रही है ?उसकी मेंटल फिटनेस कैसी है ? उनके विचार कितने लुभावने हैं ?हम बस यही जानना चाहते हैं ।ऑडिशन के दौरान महिलाएं अपना परिचय १ मिनट में देंगी जिसकी रूपरेखा रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी । उसके बाद प्रतिभागी को रैंप वॉक करके अपना कॉन्फिडेंस शो करना होगा और अंत में उनके विचार जानने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी से एक प्रश्न पूछा जाएगा इस प्रश्न का सही या गलत मायने नहीं होगा केवल प्रतिभागी के विचार और उसे सही शब्दों में पिरो कर बोलने को महत्व दिया जाएगा ।ऑडिशन के बाद जो भी प्रतिभागी सिलेक्ट होंगे उन्हें विभिन्न सामाजिक और नैतिक टास्क दिए जाएंगे और यहीं से उनका एक सुनहरा और यादगार फाइनलिस्ट क्वीन का सफर शुरू होगा । ऑडिशन में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को फाइनल के लिए ४ दिनों के लिए जयपुर में ४ स्टार होटल में ठहराया जाएगा, जहां उनके लिए ग्रूमिंग लेक्चर, थीम फोटोशूट, टैलेंट ग्रुमिंग, स्किन और हेयर सेशन के बाद फिनाले शो के लिए तैयार किया जाएगा । जिसमें बंपर प्राइज़ के रूप में टॉप ३ विजेताओं को ‘कैश प्राइज़’ मिलेगा इसके साथ ही बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार और क्राउंस भी होंगे। विजेताओं को शार्ट राजस्थानी मूवीज़ और वीडियो सॉन्ग एल्बम के ऑडिशन में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा ।ऑडिशन में ‘फिट एंड ग्लैम’ बीकानेर की ब्रांड एंबेस्डर मिसेज मानसी दाधीच भी उपस्थित होगी जो पिछले सीजन में कैटेगरी अवार्ड जीत चुकी है । इच्छुक प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर ८७६९९ ३२४७७ पर संपर्क कर सकते हैं ।

Author