Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जयपुर रोड स्थित श्याम धाम मंदिर परिसर में शनिवार, 1 नवंबर 2025 को श्याम बाबा का प्रगटोत्सव एवं देवउठनी एकादशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को लाइटों एवं फूलों से अत्यंत आकर्षक रूप से सजाया गया।
प्रन्यास के अध्यक्ष के. के. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि बाबा के प्रगटोत्सव की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थीं। मंदिर प्रांगण में दिल्ली से मंगवाए गए गुलदावरी, टाटा गुलाब, ऑर्किड सहित विभिन्न पुष्पों से बाबा का अत्यंत भव्य श्रृंगार किया गया। मुख्य पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी ने बाबा का श्रृंगार संपन्न करवाया।
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों पर पुष्प एवं इत्र की वर्षा की गई। प्रन्यास के पदाधिकारी ब्रज मोहन जिंदल, पुखराज सोनी, सुरेश अग्रवाल एवं श्याम प्रसाद सेवदा ने व्यवस्था का दायित्व संभाला।
श्री श्याम प्रेमियों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा रेलिंग एवं बैरिकेड्स की विशेष व्यवस्था की गई। व्यवस्था संभालने में कुलदीप चौधरी, बाबूलाल जोशी, कन्हैया जिंदल, योगेश शर्मा, संजय विश्नोई, अमित गोरावा, राम यादव, दीपक सोलंकी, शुभम गुप्ता, दशरथ सोलंकी, बलविंदर चुग आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। अनेक भक्त निशान लेकर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे। बाबा के जन्मोत्सव पर कलाकंद एवं 11 केक भेंट किए गए। संध्या आरती के बाद सभी केक काटकर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। भक्तों ने गुलाब के पुष्प, इत्र और प्रसाद अर्पित कर बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मंदिर परिसर में सुबह से ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया था। हर आगंतुक भक्त बाबा के दरबार में दंडवत प्रणाम कर आतिशबाजी करता और आशीर्वाद प्राप्त करता। कई भक्तों के नेत्रों में बाबा के प्रति असीम श्रद्धा के आंसू छलक उठे — वह दृश्य अत्यंत मार्मिक और भावनाओं से भरा था।
रात्रि देर तक भक्तों की आवाजाही जारी रही। पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहा। कुछ भक्त 101 फीट लंबी ध्वज निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंचे, जिससे पूरा वातावरण “जय श्री श्याम” के जयघोष से गूंज उठा।
श्री श्याम बाबा का यह भव्य प्रगटोत्सव बीकानेरवासियों के लिए आस्था, आनंद और श्रद्धा का अद्भुत संगम बन गया।

Author