
बीकानेर,औद्योगिक विकास की और निरंतर अग्रसर बीकानेर में बड़ी बड़ी कंपनियों के मेलों का आयोजन होना यहाँ के उद्योग एवं व्यापार एवं व्यापार के निरंतर विस्तार को दर्शाता है | ऐसे ही मेले का आयोजन बीकानेर के पोलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के सहयोग से बीकानेर में दूसरी बार लगे 10 से 12 अक्टूबर को आयोजित तीन दिवसीय मेले में देखने को मिला | इस मेले को बीकानेर ही नहीं राजस्थान के आस पास शहरों के उद्यमियों, व्यापारियों ने अवलोकन कर सराहना की | मेले के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे व्यवसायी मोहन सुराणा ने बताया कि बीकानेर में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसमें परम्परागत तरीके के साथ नई तकनीकों का समावेश होगा तो अच्छे परिणाम आएंगे । उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बनी इन अत्याधुनिक मशीनों से पैकेजिंग, मूल्य संवर्धन और पैकेजिंग को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्यमी इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए तथा उद्यमियों द्वारा इनका लाभ लेना चाहिए । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन उपाध्यक्ष राजकुमार पचीसिया ने बताया कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति में व्यापार, वाणिज्य और विपणन की प्राचीन व्यवस्था है और आज भी आधुनिक युग में यह प्रासंगिक है । इवेंट डायरेक्टर बृजलाल भारद्वाज एवं पवन भारद्वाज ने बताया कि ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो में मशीनरी निर्माता कंपनियों द्वारा अनाज, दाल, तेल, चावल, मसाले, पोहा एवं मूंगफली दानों की प्रोसेसिंग मशीनों को प्रदर्शित किया गया है । एक्सपो में पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों के मशीनरी निर्माताओं की 60 स्टॉल्स लगाई गई हैं । इसका उद्देश्य बीकानेर के उद्यमियों को अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू करवाना है । मेले में लगी स्टॉल के संचालकों को व्यवसायी मोहन सुराणा के हाथों स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये | इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, अखिलेश प्रताप सिंह, राजेश गोयल, भंवरलाल गोरछिया, हरिकिशन गहलोत, अश्विनी पचीसिया, नरेश मित्तल, शिवशंकर प्रजापत, अशोक वासवानी, परवेश गोयल, मंगलचंद गोयल सहित अनेक उद्यमी व व्यापारी उपस्थित हुए |