












बीकानेर,अखिल भारतीय गोवंश गोचर संरक्षक संस्थान बीकानेर एवं गोचर ओरण संरक्षक संघ राजस्थान के तत्वावधान में बीकानेर में गोचर ओरण भूमि संरक्षण के लिए रुद्राभिषेक, गोपाल गौयज्ञ का आयोजन 2 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि संत-महात्माओं, गौभक्तों के साथ एवं पं. जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा के सान्निध्य व पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में 151 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष 2 दिसम्बर को सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक रुद्राभिषेक एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक गोपाल गौयज्ञ व आरती का आयोजन किया जाएगा। गोचर-ओरण संरक्षण आयोजन के तहत शुक्रवार भिक्षा यात्रा का आगाज़ श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर से होगा। महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज ने बताया कि संत-महात्माओं के सान्निध्य में शहर के विभिन्न स्थानों पर यह भिक्षा यात्रा जाएगी और जन-जन को जागरुक करेगी। महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज के सान्निध्य में गुरुवार को पं. राजेन्द्र किराड़ू, सुशील किराड़ू, मनोज सेवग, शिव गहलोत, कैलाश सोलंकी, सूरजप्रकाश राव, विजय थानवी ने श्रीधरजी महाराज, योगी श्री शिवसत्यनाथजी महाराज, पं.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा आदि संत-महात्माओं से मिलकर आयोजन की रूपरेखा बताई।
