Trending Now




बीकानेर,भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के पर्युषण पर्व के दूसरे दिन बुधवार को भजनों की धूम रही। गायक सुनील पारख व विनोद सेठिया के साथ उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने भी साज और आवाज के साथ भक्ति में भाव विभोर होकर स्वर मिलाएं । तीन घंटें चली भक्ति संध्या में कलाकारों ने फिल्मी, गैर फिल्मी तथा राजस्थानी गीतों की धुनों के भजन प्रस्तुत किए।
सुनील पारख व विनोद सेठिया की जोड़ी ने राग माड पर आधारित भजन ’’नाकोड़ा स्वामी अंतरयामी’’ ओह रे ताल मिले नदी के जल में ’’अनोखीरात’ फिल्म के मुकेश के गाए गीत पर आधारित, रोशन के संगीतबद्ध भजन पर तर्ज के भक्ति गीत ’’पारस नाथ प्रभु वामानंदन’’ को उपस्थित श्रोताओं ने देव, गुरु व धर्म का नारा लगाकर सराहा। कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट व श्री सगल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित परमात्म भक्ति के कार्यक्रम में बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, व उदयरामसर से श्रावक-श्राविकाएं भक्ति रस का आनद लेने पहुंचे। विभिन्न युवा व जैन संगठनों से जुड़े सेवाभावी श्रावक-श्राविकाएं विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे है। श्रोताओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए एल.ए.डी. टी.वी. लगाएं गए हैं।

Author