Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन संस्था द्वारा बलिकाओ के सशक्तिकरण एवं जागरूकता पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि “आज की बालिकाएं ही आने वाले कल की सशक्त महिलाएं हैं, इसलिए प्रत्येक बालिका को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहना चाहिए।”इस अवसर पर बालिकाओं के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने विचार और आकांक्षाएँ साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और समानता की भावना को प्रोत्साहित करना था।अमित कुमार व संस्था पोक्सो काउंसलर पिंकी जनागल ने बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), 2012, तथा बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के बारे में विस्तार से बताया और समझाया कि ये कानून बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए बनाए गए हैं। बालिकाओ को टोल फ्री चाइल्ड प्रोटेक्शन हॉटलाइन नंबर 18001027222 के बारे मे बताया गया।

Author