
बीकानेर,मथुरा वृन्दावन से रक्षाबंधन के पर्व पर लोंगेवाला बोर्डर जैसलर फौजी भाईयों के राखी बांधने गई पुज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा संचालित संविद गुरूकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल की 50 बच्चियां रविवार शाम पुनः जैसलमेर से लोटते समय बीकानेर पहुंची जहा सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,प्रहलाद सिंह मार्शल ने अगवाई की बच्चियां बीकानेर से सीधे सिलवा नोखा स्थित नरसी कुलरिया विला पहुंची जहां समाज सेवी भामाशाह नरसी कुलरिया जी के द्वारा बच्चियों का स्वागत अभिनंदन किया गया भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई और नरसी विला मैं बच्चियों ने भ्रमण किया समाज सेवी, भामाशाह नरसी कुलरिया जी की माता जी ने सभी बच्चियों और साथ रहे टिचर को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर कानाराम जी ,भंवर जी, प्रेम कुलरिया सहित काफी लोगों ने बच्चियों का स्वागत अभिनंदन किया सैनिक स्कूल से आई बच्चियों को ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के बारे में और उनके मार्गदर्शन पर चल रहे उनके पुत्र नरसी कुलरिया के बारे में प्रेम कुलरिया और सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने जानकारी दी उनके कार्य को देखकर बच्चियों ने खुश होकर एक स्वर में नरसी जी कुलरिया का आभार व्यक्त किया