बीकानेर,66वी जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा निर्मित बॉस्केटबॉल ग्राउंड पर हुआ जिसमें महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को 15- 4से हराया । प्रतियोगिता समाप्ति पश्चात 17 वर्ष और 19 वर्ष से कम आयु के विजेता और उपविजेता टीमों को हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से प्रतिनिधि श्री रमेश कुमार अग्रवाल विजेता खिलाड़ियों को पुरष्कृत किया ।इस कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र जोशी संयुक्त निदेशक प्रशासन निदेशालय माध्यमिक शिक्षा मुख्य अतिथि थे, साथ में श्री दिलीप परिहार सहायक निदेशक निदेशालय माध्यमिक शिक्षा एवं श्री अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद जिला बीकानेर अतिथि के रुप में शिरकत की ।कार्यक्रम में संभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर हल्दीराम ग्रुप की ओर से बोलते हुए श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ हल्दीराम ग्रुप के चेयरमैन श्री मनोहर लाल अग्रवाल जी की मंशा है कि बीकानेर जिले की बालिकाएं खेलों के माध्यम से आगे बढ़े, महारानी विद्यालय में बॉस्केटबॉल के प्रति रुचि को देखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण कराया। बीकानेर जिले की बालिकाओं को प्रथम बार सिंथेटिक कोर्ट में बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता खेलने का अवसर मिला प्रतिभावान छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हल्दीराम ग्रुप द्वारा किए गए विद्यालयों में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस बात का आश्वासन श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने हल्दीराम ग्रुप की ओर से बोलते हुए कहा शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हल्दीराम ग्रुप हमेशा तैयार है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र जोशी ने कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए खेलों की तरफ रुझान एक अच्छी आदत है इससे संगठन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और विद्यार्थी जिला राज्य और नेशनल लेवल पर प्रदर्शन कर राजस्थान का नाम रोशन करेंगे ऐसी उम्मीद है हल्दीराम ग्रुप की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने के लिए आग्रह किया। सहायक निदेशक दिलीप परिहार ने हल्दीराम ग्रुप का बालिका शिक्षा के प्रति सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही पुरस्कृत होने वाली बालिकाओं को हार से भी सबक लेने का संदेश दिया कि हम अपनी क्षमताओं को पहचाने और जहां कमी है उसका सुधार करें। जिससे हम जीवन में हर मुकाबले में आगे सफलतापूर्वक बढ़ पाएंगे और जीवन के हर परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाएंगे, सभी बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय की संस्था प्रधान शारदा पहाड़िया ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही हल्दीराम ग्रुप द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज