Trending Now












बीकानेर,तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के गांव पीपला में 2 बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूली छात्रा को ब्लेड मारकर घायल कर देने की घटना पुलिस जांच में झूठी निकली है। दरअसल, छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से खुलासा हुआ है कि छात्रा ने ब्लेड से खुद ही अपने हाथ जख्मी कर लिए थे। फिर घरवालों को झूठी कहानी सुना दी, जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज करवा दिया। जांच के दौरान छात्रा ने पुलिस के सामने यह तथ्य स्वीकार भी कर लिया है कि व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से गुस्से में उसने ऐसा किया था। अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में एफआर पेश करने की तैयारी कर ली है। चिकसाना थाना प्रभारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि इस मामले की जांच पूरी हो गई है। दरअसल, घटना के बाद जब छात्रा का मेडिकल कराया तब उसकी हथेलियों पर ब्लेड के कई हल्के घाव थे। डॉक्टर से जब इनके बारे में राय ली गई तो उन्होंने शंका जाहिर की कि ये घाव खुद छात्रा द्वारा किए हुए लगते हैं। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों के मोबाइल कॉल की डिटेल निकलवाई। इससे पता चला कि एक मोबाइल नंबर पर कई-कई घंटों बात होती रही है। इस पर संबंधित मोबाइल नंबर धारक, छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने घटना से कुछ दिन पहले ही ब्लेड खरीदकर अपने बैग में रख लिया था। फिर गुस्से में स्कूल से लौटते समय हाथों पर ब्लेड से कट लगाए थे। उप अधीक्षक (ग्रामीण) ब्रजेश ज्योति उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के सामने भी छात्रा ने यही बात दोहराई है।

Author