
बीकानेर,तीन दिन पहले घर में खेलते समय पानी की मोटर से करंट लगने पर बालिका अचेत हो गई, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चूरू जिले के सरदार शहर निवासी कमलकिशोर सोनी की दस वर्षीय बेटी तमन्ना घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह पानी के कुंड के पास लगी पानी की मोटर के पास चली गई, जिससे उसे करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए। समाजसेवी हरिकिशन राजपुरोहित ने बालिका के इलाज में मदद की। बालिका तीन दिन भर्ती रहने के बाद सोमवार देररात उसकी मौत हो गई। परिजन बालिका का शव बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए।