Trending Now




बीकानेर,गर्मी और पानी किल्लत ने पूरे जिले की हालात पतली कर रखी है। जिला परिवहन कार्यालय में आमजन को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। यहां भामाशाह व जन सहयोग से बनी प्याऊ के वाटर कूलर खराब पड़े हैं। आमजन के लिए बनी दो प्याऊ बनी हुई है। एक मुख्य भवन के पार्क में औेर दूसरी लाइसेंस शाखा के पास है। इन प्याऊ के पास लोग पहुंचते है तो उन्हें गर्म खौलता हुआ पानी नसीब होता है। मजबूरन लोगों को ठंड़े पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है। हालात यह है कि कार्यालय स्टाफ अपने लिए वाटर कैम्पर मंगवा रहे हैं। इस संबंध में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शीतल जल की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि आमजन के लिए पीने के पानी एवं छाया में बैठने की व्यवस्था तक नही हैं। जन शौचालय बने हुए हैं पर उन पर ताले लगे हैं। जनरेटर खराब पड़े हैं, जिससे आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।

Author