Trending Now




बीकानेर,भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को प्रस्तुत किया गया बजट विकसित होते भारत की सुनहरी तस्वीर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में गत दस वर्षों में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को यह बजट दोगुनी गति से आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि, रोजगार, स्किल डवलपमेंट और शिक्षा के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। केन्द्र सरकार की नीतियों की बदौलत भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि टैक्स स्लेब में सकारात्मक बदलाव कर केन्द्र सरकार ने करदाताओं को राहत दी है। इससे वेतनभोगी कर्मचारियों को प्रतिवर्ष साढे सत्रह हजार रुपये तक की बचत होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अलगे पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। इससे युवाओं को करोबार के वास्तविक माहौल को समझने का मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को प्रतिमाह भत्ता और एकमुश्त राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना को पांच साल के लिए और बढ़ाया गया है। इससे देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी। कैंसर जैसे असाध्य रोग की तीन और दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त करने और एक्सरे ट्यूब, फ्लेट पैनल डिटेक्टर में सीमा शुल्क घटाने के फैसले का स्वागत करते हुए जोशी ने कहा कि इससे रोगियों को चिकित्सा सुविधाएं और अधिक आसानी से मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाए जाने को भी केन्द्र सरकार की संवेदनशील पहल का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि सर्वस्पर्शी बजट के सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जताया। इसके बदले में प्रधानमंत्री ने भी देश की जनता को बजट में अनेक सौगातें दी हैं।

Author