Trending Now












बीकानेर,शहर में प्राइवेट लग्जरी बसों में अवैध रूप से सामान भरकर ले जाने का खेल अब भी बदस्तूर जारी है। खासतौर से बसों की छतों पर भी भारी मात्रा में सामान ढोया जा रहा है। इससे जहां हादसे की बड़ी आशंका बनी रहती है, वहीं टैक्स चोरी कर जा रहा यह माल शासन के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा है। सब कुछ खुलेआम शहर से संचालित लग्जरी बसों में हो रहा है। इसके बावजूद परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग और यातायात पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जानकारी में रहे कि तत्कालीन जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने इस अवैध कार्य को रोकने के लिए टीम गठित कर अंकुश लगाया था, लेकिन अब एक बार फिर हालत जस के तस हैं। लंबी दूरी की बसों के संचालक धड़ल्ले से बिना बिल्टी के दुकानों का सामान परिवहन कर रहे हैं। इस पर वाणिज्यिक विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से अहमदाबाद, सूरत, नई दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर जाने वाली बसों की छतों पर भारी-भरकम लगेज लोड होता है, जबकि यह काम ट्रांसपोर्टरों के जरिए होना चाहिए ताकि टैक्स चोरी ना हो। पिछले कई वर्षों से यह काम लग्जरी बसों के माध्यम से हो रहा है। इसको लेकर वाणिज्यिक विभाग भी कार्रवाई नहीं करता। इसके कारण व्यापारी रोज टैक्स चोरी कर सामान बसों के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर से प्रतिदिन 20 यात्री बसों का संचालन होता है। इसमें से खासकर अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, भोपाल समेत अन्य दूरदराज जाने वाली यात्री बसों की छत पर खासा सामान ले जाया जाता है। वाहनों के भीतर भी स्टॉक रखने के मामले पहले आ चुके। बसों में सवारी बैठाने में भी नियमों का उल्लंघन होता है, लेकिन इनके प्रति कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।

Author