Trending Now




बीकानेर,आसोज बदी अमावस्या मेले के अवसर पर आगामी 24 सितंबर को बिश्नोई समाज के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक मुक्तिधाम मुकाम में जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा बनाए जा रहे ‘जाम्भाणी साहित्य सदन’ का शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जांभाणी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की अध्यक्षता में अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई मुक्तिधाम मुकाम-सम्भराथल मार्ग पर बनने जा रहे जाम्भाणी साहित्य सदन का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महासभा उपाध्यक्ष पतराम लोहमरोड़ व जोधुपर से पूर्व जिला पार्षद समाजसेवी और उद्योगपति पप्पूराम डारा विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में भाग लेंगे।
साथ ही समारोह में महंत शिवदास महाराज रूड़कली (जोधपुर), स्वामी रामानंद आचार्य मुकाम, स्वामी भागीरथदास आचार्य जाजीवाल धोरा, महंत डॉ गोवर्धनराम आचार्य सोनड़ी (बाड़मेर) महंत छगनप्रकाश सम्भराथल धोरा, महंत रामकृष्ण सम्भराथल धोरा, महंत भगवानदास जाम्भा (अगूणी), महंत प्रेमदास जाम्भा (आथूणी), प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी राजेन्द्रानन्द (बिश्नोई सेवा आश्रम, हरिद्वार), महंत सच्चिदानंद आचार्य लालासर साथरी और महंत मनोहर दास शास्त्री महराणा धोरा (पंजाब) समारोह में उपस्थित रहकर आशीर्वाद देंगे।
बैनीवाल ने बताया कि यह साहित्य भवन तीन मंजिला बनेगा, जिसमें एक उच्च स्तरीय पुस्तकालय, साहित्य संग्राहलय के साथ साथ एक अति आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाना भी प्रस्तावित है। हॉल में चित्रकारी के माध्यम से सदगुरु श्री जम्भेश्वर भगवान जी का जीवन चरित्र, शिक्षाओं अर 29 धर्म नियमों के साथ साथ  बिश्नोई समाज की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शाया जायेगा। अकादमी अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद और संरक्षिका श्रीमती सरस्वती बिश्नोई ने धर्मप्रेमी सज्जनों से समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया।

Author