Trending Now




चूरू। जिले की सालासर पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागी फॉच्र्यूनर गाड़ी को पीछा कर पकड़ा। इस गाड़ी में तीन बदमाश सवार थे। यह गाड़ी पीछे सिद्धमुख से पुलिस नाकाबंदी तोड़कर आई थी। जहां से सूचना पर सालासर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी। यहां से भी आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भाग गए, लेकिन थानाधिकारी संदीप पूनिया ने अपनी टीम के साथ पीछा कर पकड़ लिया। यह है पूरा प्रकरण बीतीरात को सालासर थानाधिकारी संदीप कुमार को दौराने गश्त सूचना मिली कि एक फॉरच्यूनर गाङी नम्बर क्रछ्व10 ष्ट 2799 पुलिस थाना सिद्धमुख में नाकाबंदी तोड़ कर भागे है। जिस थानाधिकारी सन्दीप कुमार एसआई मय हैड कांस्टेबल इन्द्र सिंह, अमित कुमार कानि., श्यामलाल कानि., विजेन्द्र कुमार कानि., ओमप्रकाश कानि., डी.आर. नवलकिशोर राजकीय वाहन बोलेरो व निजी वाहन से तुरन्त एन.एच. 58 टोलनाका पर पहुंच कर टोल नाका पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौराने फतेहपुर की तरफ से एक फॉरच्यूनर गाङी क्रछ्व10 ष्ट 2799 आई जिसको पुलिस ने इशारा कर रूकवाने की कोशिश की मगर फॉरचुर्नर गाङी के चालक ने अपनीगाङी को तेज गति से चलाकर नाकाबंदी बैरिकेट को टक्कर मारते हुए पुलिस पार्टी के उपर चढाने की कोशिश। जिस पर पुलिस ने साईड में उछल कर जान बचाई। इस दौरान कांस्टेबल ओमप्रकाश के बैरिकेट हिट करने से बायीं आंख के नीचे चोट लगी। उसके बाद पुलिस नेे सरकारी व निजी वाहन जरिये फोच्र्यूनर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। पीछा करते वक्त थानाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई तथा फॉरच्यूनर गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी तेज गति से चलाकर एन.एच. 58 से शोभासर की तरफ भगाकर ले गया। पुलिस ने आरोपियों का पीछा नहीं छोड़ा, फॉरच्यूनर गाड़ी को रूकवाने की कोशिश की मगर फॉरच्यूनर के ड्राईवर ने अपनी गाड़ी को रोकने के बजाय भगाता रहा। लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने फॉरच्यूनर गाड़ी को रूकवा लिया। इस दौरान फॉरच्यूनर गाड़ी की ड्राईवर सीट पर बैठा शख्स एक लाठी लेकर नीचे उतरा तथा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जिससे पुलिस कर्मचारियों के चोटें लगी। इसी दौरान फॉरच्यूनर गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों ने जोर-जोर से अपने लाठी वाले साथी को आवाज लगाई कि आज इस थानेदार को जान से ही मार दे ताकि ये भविष्य में कभी किसी का पीछा न करे। थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि वाहन के नम्बर चैक किय े तो त्श्र10 न्ब् 2799 की नम्बर प्लेट लगी हुई थी। गाड़ी मे दो अन्य शख्स बैठे थे। चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम बंशीलाल पुत्र अन्नाराम जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी मोखातरा पुलिस थाना करङा जिला जालौर होना बताया तथा उक्त गाङी को हिसार से चोरी करना बताया। साथ ही एक अन्य स्विफ्ट गाड़ी साथ होना जो चुरू में दूधवाखारा के पास एक्सीडेन्ट होना बताया तथा एक शख्स वहीं पर स्विफ्ट के पास छोडऩा बताया। गाङी के अन्दर बैठे एक ने अपना नाम रूपाराम पुत्र मानाराम जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर तथा दूसरे ने अपना नाम पता गणपतलाल पुत्र हमीराराम जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी राजीवनगर पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर होना बताया। संदीप पूनिया के अनुसार संदेह होने पर फॉरच्यूनर नम्बर की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी के अन्दर कई प्रकार की गाडिय़ों की चाबी सैम्पल कुल 07 तथा रिमोट वाली गाडिय़ों की चाबी कुल 09, दो चार्जर लीड, गाड़ी का एक बड़ा लॉक व गाड़ी लॉक छोटे 03, मास्टर चाबी हत्थे वाली कुल 02, एक नट खोलने वाली रिंग चाबी,मय कैबिल कुल 09 अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लटे मिली। जिन पर अलग-अलग नंबर अंकित है। उक्त सामान के बारे तीनों शख्सों को पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जबाब नही दिया। नम्बर क्रछ्व10 ष्ट 2799 संदिग्ध लग रही है उक्त वाहन के चेसिस नं.80082422491120 इंजिन नं1त्रष्ठ्र452028 हैं। फॉरच्यूनर गाड़ी चोरी की होना प्रतीत हो रहा है। थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि इस प्रकार से तीनो बदमाशों के खिलाफ पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर भागना, गाडिय़ां चोरी करने के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की मेकर, डुप्लीकेट चाबियां तथा कई नम्बरों की नम्बर प्लेट का गाड़ी में मिलना व फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग कर वाहन चलाना, उक्त वाहन चोरी का होना, राजकार्य में बांधा डालकर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास करना कर प्रकरण दर्ज जांच शुरू की। आरोपियों का गृह थानों से अपराधिक रिकार्ड तलब किया गया है। आरोपी बंशीलाल निवासी मोखातरा पुलिस थाना करड़ा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आबकारी एक्ट मारपीट आदि के 6 प्रकरण दर्ज होना पाया गये। जिसमें पुलिस थाना सरदारशहर के मुकदमा न. 308/2012 धारा 19/54 राज आबकारी एक्ट मे वांछित चल रहा है। आरोपी रुपाराम निवासी पुनासा थाना भीनमाल एनडीपीएस केे दो प्रकरण व एक मारपीट सहित कुल 3 प्रकरण होना पाये गए। आरोपी गणपतलाल निवासी पुलिस थाना सांचोर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, चोरी, आबकारी एक्ट मारपीट अपहरण के 9 प्रकरण दर्ज होना पाये गये। थानाधिकारी संदीप पूनिया के अनुसार ये आरोपी मध्यप्रदेश, इंदौर पुलिस के भी वांछित हैं।

Author