बीकानेर,सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में वन माफियाओं के द्वारा खेत से खेजड़ी के पेड़ काटकर परिवहन करने पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों के साथ ट्रैक्टर रेहङे को जब्त कर लिया।
61 हेड क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया की ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि 8KLD कुण्डल में स्थित एक खेत से वन माफियाओं के द्वारा अमावस्या के दिन ही खेजड़ी के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची तब तक वन माफियाओं ने पेड़ों को काटकर ट्रैक्टर रेहङे के माध्यम से परिवहन कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने हरे पेड़ों को अवैध तरीके से काटकर परिवहन करने पर ट्रैक्टर रैहङे को जब्त कर लिया। वन विभाग की कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि ये हरे पेड़ तीन केवाईडी स्थित आरे पर लेजानी जी। फिलहाल वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।