












बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
गोदारा प्रातः 11 बजे गैरसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 36 लाख रुपए की लागत से बने 3 कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। गैरसर को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा श्री गोदारा का अभिनंदन किया जाएगा।
खाद्य मंत्री दोपहर 12 बजे लाडेरा में 33/11 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे। इससे किसानों को दिन में विद्युत की सुविधा मिलने लगेगी। दोपहर 1 बजे मालासर में 4.95 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी के प्लास्टर में रंग रोगन का कार्य का लोकार्पण एवं 45 लाख लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान विद्यालय में आयोजित मेगा पीटीएम में भागीदारी निभाएंगे।
खाद्य मंत्री 3 बजे मौलानिया में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास, सायं 4.30 बजे करणीसर बीकान में 35 लाख रुपए की लागत से बने उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 कक्षा कक्षा का शिलान्यास करेंगे।
गोदारा सायं 6 बजे कतरियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जसनाथपुरा) में 15.93 लाख रुपए की लागत से बनी विज्ञान लैब, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5.62 लाख में बनी पानी टंकी, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के 2.50 लाख से समतलीकरण कार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 लाख रुपए से बनी चार दीवारी कार्य, किरतानी बास (जसनाथपुरा) में 30 लाख रुपए की लागत से तैयार सीवर लाईन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बने कक्षा कक्ष, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का विस्तार कार्य, गांव के मुख्य चौक में 10 लाख रुपए लागत से बने सार्वजनिक पार्क, 10 लाख के सार्वजनिक पार्क में भ्रमण पथ निर्माण, सेल्फी पांईट एवं अन्य विकास कार्य का लोकार्पण, तथा 10 लाख रुपए की लागत से लाईट, झूले व ओपन जिम निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, सती माता मंदिर में 40 लाख के खेल मैदान की ओर सीवर लाईन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भवन में 7 लाख के लर्निंग सेंटर, रामलाल पुत्र डूंगरराम के घर से रुणिया बड़ा बास मार्ग की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क, मोहन नाथ पुत्र जेसनाथ के घर से हंसराज पुत्र सोहनलाल के घर की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्यों सहित 11 ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
