












बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।इस दौरान उन्होंने बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
गोदारा ने राणीसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9.95 लाख रुपए की लागत से बनी चारदीवारी तथा 3 लाख रुपए की लागत से बने शौचालय का लोकार्पण किया। वहीं 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इनसे आमजन को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने आमजन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राजस्थान, विकसित राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
कक्षा-कक्षों का किया लोकार्पण, मुंगफली तुलाई केन्द्र का निरीक्षण
खाद्य मंत्री ने रुणिया बड़ा बास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 52.74 लाख रुपए की लागत से बने 4 कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है। इनका लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिले तथा वे बेहतर शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढें़। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार के प्रयासों से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत मिली है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।
उन्होंने यहां मुंगफली तुलाई केन्द्र का निरीक्षण किया और तुलाई व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिले, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से किसानों के चेहरों पर चमक आई है। सरकार ने किसानों के लिए कई नवाचार किए हैं। विभागीय अधिकारी किसानों तक इनकी जानकारी पहुंचाएं।
हेमेरां में विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत
गोदारा ने हेमेरां में 10 लाख रुपए की लागत के ट्यूबवेल और सीसी ब्लाॅक कार्य तथा 10 लाख रुपए की लागत के सार्वजनिक श्मशान भूमि से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान खाद्य मंत्री ने गिव अप योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारम्भ इस अभियान ने लाखों पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि 31 दिसम्बर तक सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से एनएफएसए का लाभ त्याग करें, जिससे वंचित पात्र लोगों को इससे लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिला इस अभियान के तहत सबसे आगे है।
स्कूल को मिली कई सौगातें
इस दौरान गोदारा ने खारडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध करवाए गए फर्नीचर, 11 लाख रुपए की लागत से हुए इंटर ब्लाॅक कार्य का लोकार्पण किया। वहीं विद्यालय में 56.10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 5 कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने राजेरा में ट्यूबवेल तथा 33/11 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के 2 अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को दिन में भी गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी और वे दिन में भी कृषि संबंधी काम कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत में विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ को साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इनके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस दौरान प्रधान राजकुमार कसवां, रामनिवास खीचड़, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता निमिष लखनपाल, बाबूलाल जाखड़, सरपंच सुरजाराम ज्याणी, गणपत गोदारा और रामलाल गोदारा, भगवान राम खींचड़, सुगनाराम जाखड़, अखाराम गोदारा, छोटू राम नाई, मुकनाराम ज्याणी, तारनाथ सिद्ध, सांवर गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
