Trending Now












बीकानेर । पीबीएम होस्पीटल की नयी ओपीडी के कमरा नंबर छह में उस वक्त अफरा तफरी सी मच गई। जबकि कमरें में लगे ग्लेज टाईल्स में दरारें आ गई और देखते ही देखते आधा दर्जन टाईल्स उखड़ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद रोगियों और नर्सिग कर्मियों को लगा कि शायद भूकम्प आया है,जिससे कमरें के फर्श की टाईल्स उखड़ गई। इसकी सूचना मिलने के बाद होस्पीटल प्रशासन के सिनियर डॉक्टर्स मौके पर पहुंच गये और तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया तो पता चला कि कमरें के फर्श में लगी ग्लेज टाईल्स किसी भूकंप के कारण नहीं बल्कि टाईल्स लगाने के काम में बरती गई अनियमितता और घटिया निर्माण सामग्री के कारण उखड़ी है। बताया जाता है कि इन टाईल्स में हल्की दरारें पिछले कई दिनों से नजर आ रही थी,और गुरूवार को यह टाईल्स चटख कर उखड़ गई। इस मामले को लेकर पीबीएम प्रशासन के डॉक्टर्स किसी प्रकार की जवाबदारी से बचते हुए नजर आये। मौके पर पहुंचे पीबीएम के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जांच के लिये सानिवि अभियंता को सूचित कर दिया गया है। इस बीच पता चला है कि नई ओपीड़ी के कई कमरों में लगी ग्लेज टाईल्स उखडऩे के कगार पर है।

Author