












बीकानेर,आज मुरलीधर विकास मंच की कार्यकरणी गठन के बाद पहली बैठक हुई जिसमें कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गई । जिसमें प्रमुखता से करमीसर रोड परशुराम द्वार साहित्य अकादमी मौसम विभाग रोड पर स्पीड बेकर मौसम विभाग रोड पर नियमित सफाई और टूटे हुए नालों का निर्माण आवारा पशुओं को हटाने सभी पोलो रोड लाइट लगाने पानी की नियमित सप्लाई व समय की बाध्यता करना आदि अनेक समस्याओं पर विचार विमर्श कर BDA PWD PHED के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा।
आज PHED के अधिकारियों द्वारा बिना किसी सूचना के व बिल आने से पहले ही बकाया राशि की लिस्ट जारी करने पर कॉलोनीवासियों ने मंच के अध्यक्ष के सामने रोष जाहिर किया कि बिल अभी आया ही नहीं PHED ने बकाया राशि की लिस्ट जारी कर हमारी छवि खराब करने का प्रयास किया है इस पर अध्यक्ष कमलनारायण व्यास ने AEN से बात कर रोष प्रकट किया और आगे से ऐसे दुबारा गलती नहीं होने को कहा ।
मीटिंग की अध्यक्षता संरक्षक कालूराम जी प्रजापत ने की कमलनारायण व्यास चंद्रप्रकाश ओझा जीतू जोशी रत्नेश्वर दुबे पुरूषोतम रंगा अभिषेक उपाध्याय एस एल बोडा विनोद जी हर्ष श्याम रंगा तुषार रंगा आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे
