Trending Now

बीकानेर,आगामी बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के सफल आयोजन को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रेड एक्सपो की संपूर्ण रूपरेखा, उद्देश्य एवं विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने की, जबकि मंडल के सचिव संजय जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ट्रेड एक्सपो की तैयारियों को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। गठित समितियों को आयोजन, प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, स्टॉल आवंटन, वित्त, सुरक्षा एवं आगंतुक सुविधाओं से जुड़े दायित्व सौंपे गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक्सपो के माध्यम से स्थानीय एवं क्षेत्रीय व्यापारियों, उद्योगों, स्टार्टअप्स एवं हस्तशिल्प को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही एक्सपो से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होने ….

Author