Trending Now




बीकानेर मे नये रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की पहली साधारण सभा का आयोजन होटल वृन्दावन रिजेंसी मे आयोजित हुआ। सभा की अध्यक्षता क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटे मनोज कुड़ी ने की तथा रोटे राजीव माथुर सचिव तथा मुख्य अतिथि के रूप में मंडल के आगामी प्रांतपाल राजेश चूरा व रोटे पंकज पारीक क्लब एडवाजर के रूप मंचस्थ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्रेटरी जनरल रोटे मनीष तापड़िया एवम सहायक प्रांतपाल किशन मूंधड़ा थे।
सभा मे ईश प्रार्थना कोषाध्यक्ष रोटे मनोज सोलंकी एवम रोटरी चतुर्दशी का वाचन रोटे डॉ विशाल गौड़ द्वारा किया गया।
सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे अपने उद्गार व्यक्त करते हुए डीजीई राजेश चुरा ने सभी नये रोटेरियन सदस्यों का रोटरी परिवार में स्वागत किया तथा रोटरी मंच को सेवा संकल्पों को पुरा करने का बेहतरीन माध्यम बताया। रोटरी संगठन को पारीवारिक जुड़ाव व व्यक्तित्व विकास की क्षमताओं से भरपुर केन्द्र बताते हुए स्वयं के साधारण रोटेरियन से मंडल प्रमुख बनने तक के अपने अनुभव व्यक्त किये।
क्लब अध्यक्ष कुड़ी ने स्वागत उद्गार व्यक्त करते हुए नये क्लब की उपयोगिता और उददेश्यों पर अपने विचार व्यक्त किये तथा आगामी दिनों मे समाज सेवा के बेहतरीन सेवा प्रकल्पों के आयोजन की रूपरेखा रखी।
वरिष्ठ रोटे आनंद आचार्य ने सभी को रोटरी और उसकी कार्यप्रणाली के विषय में बताया।   सभा के दौरान क्लब एडवाइजर पंकज पारीक, वरिष्ठ रोटे किशन मूंधड़ा, रोटे मनीष तापड़िया, रोटरी मरूधरा अध्यक्ष राजेश बवेजा, रोटरी आद्या अध्यक्षा निशिता सुराणा व सचिव स्नेहा अग्रवाल, रोटरी राउंडटाउन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पीडीआरआर सुरेन्द्र जोशी ने अपने विचार रखते हुए नव क्लब के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी सदस्यों को बधाई व शुभेच्छाऐं व्यक्त की।
सभा के दौरान नये सदस्य के रूप मे रोटे डॉ विपिन लड्ढा, रोटे डॉ आर के धूड़िया, डॉ अशोक डांगी, डॉ विशाल गौड़, रोटे पूनम चंद सारस्वत, रोटे शिव कुमार, रोटे सुनील गेरा, रोटे हेमंत, रोटे अजय चौधरी, रोटे कैलाश चांडक, रोटे सुनील चमड़िया ने नये रोटरी सदस्य के रूप मे अपने विचार रखे।  क्लब मे अभी तक जुड़े सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर चार्टर सदस्य प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

 संभा के अंत मे क्लब सचिव राजीव माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभा का समापन रात्रिभोज से पूर्व राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Author