Trending Now




बीकानेर,आपणी फाउंडेशन का प्रथम स्थापना दिवस दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर के मूक बधिर बालक बालिकाओं के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि भारती चौधरी जिला परिवहन अधिकारी( DTO) बीकानेर मेडम ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बताया कि आपणी फाउंडेशन के निदेशक रामस्वरूप कूकणा व अध्यक्ष दयाराम एवं इनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई दी ।

आपणी फाउंडेशन के निदेशक समाजसेवी रामस्वरूप कूकणा ने बताया की दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर के मूक बधिर बालक बालिकाओं के लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था हम जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे। क्योंकि बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाना बहुत जरूरी है।

आपणी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष दातार सिंह ने बताया की आपणी फाउंडेशन झुगी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा व आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। आज इसको 1 वर्ष हो गया है। इसी बीच दिव्यांग बच्चों को भोजन कराकर प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई ।

आपणी फाउंडेशन के अध्यक्ष दयाराम कूकणा ने अतिथियों का स्वागत किया और आपणी फाउंडेशन कि गतिविधियों के बारे में बताया।

दिव्यांग सेवा संस्थान के संचालक जेठा राम ने अतिथियों का स्वागत किया व संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया आपणी फाऊडेशन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में हड़मान जी कूकणा , सुभाष यादव, हेतराम जी कूकना सरपंच बम्बलू , कैलाश जी सिद्धू , परमाराम जी कूकणा, अलका पारीक, विशेष अध्यापक राजेश कुमार, रोहिताश कांटिया, अध्यापक रोहित कुमार, विशेष अध्यापक तनसुख मीना, सुमन शर्मा एवं आपणी फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही |

Author