Trending Now







बीकानेर,शहर में सीजन के पहले कोहरे और ठंडी हवा ने मौसम बदल दिया। सुबह से ही शहर घने कोहरे में लिपटा हुआ नजर आ रहा है।कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है कुछ ही दूरी के बाद सड़को पर लोगों ने दिन में गाड़ी की हेडलाइट जला रखी थी। कुछ दिखाई नही दे रहा है। जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे है।गली-मोहल्लों से मुख्य मार्गों तक लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचाव करते नजर आए। बीकानेर शहर में कड़ाके की सर्दी का जोर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पारे की घटत-बढ़त के साथ-साथ कोहरे और सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। सुबह से सर्द हवाओं का असर रहा। लोग सर्दी से बचाव करते हुए अपने घरों से बाहर निकले शहर में तेज हवाओं के साथ सर्दी का अहसास रहा।घने कोहरे व सर्द हवाओं के कारण सूरज देखने को नहीं मिला लोग सर्दी से बचाव करने वाले जतनों का उपयोग करते रहे। मौसम विभाग की माने तो इस बार सर्दी में घना कोहरा देखने को मिलेगा। इस कोहरे में लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सर्दी का पहला कोहरा पड़ा है बहुत ही अच्छा लग रहा है इससे किसानों को तो फायदा होगा ही बुजुर्ग आदमी और हार्ट पेशेंट को इस कोहरे में बाहर नहीं निकलना चाहिए बाकी अच्छा लग रहा है कई लोग घूमने के लिए बाहर जा रहे हैं बीकानेर में इस मौसम में सर्दी भी अच्छी पड़ती है कोहरा भी अच्छा पड़ता है यही सब कुछ है। वहीं कोहरे का आनंद लेते हुए लोगों ने बताया कि आज का दिन इस कोहरे का पहला दिन है जिसमें कोहरा देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि बुजुर्ग पुराने लोग बोल कर गए हैं की ठंड भी अच्छी और गर्मी भी अच्छी शरीर के लिए अच्छी होती है और किसानों के लिए मावत की बारिश में अच्छी पैदावार करेगी और इस कोहरे में सर्दी में खाना अच्छा लगता है पहनना अच्छा लगता है हर चीज अच्छी लगती है ऐसा कोहरा हर बार पढ़ना चाहिए ताकि ऐसा एहसास हुए कि हम माउंटेन में बैठे हैं हम इस कोर में सुबह घूमने का आनंद ले रहे हैं और घर पर दोस्तों के साथ गरम-गरम पकोड़ों का भी आनंद लेंगे।

Author