Trending Now












बीकानेर, बीकानेर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है अब ट्रेनों में डीजल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक के इंजन लगेंगे कल रात दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना हुई गाड़ी संख्या 12457 आज सुबह बीकानेर पहुंची बीकानेर की इस पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन के बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार और बीकानेर की जनता ने इसका स्वागत किया इलेक्ट्रिक ट्रेन लेकर आए लोको पायलट नीलाभ सक्सेना और उनके सहयोगियों का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के जयकारे लगाए। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस मौके पर बातचीत करते हुए कहा बीकानेर के विकास में रेलवे का विशेष योगदान है नरेंद्र मोदी सरकार में पिछले 10 सालो से लगातार रेल का बीकानेर में विस्तार हुआ है 25 से अधिक लंबी दूरी की गाड़ियां बीकानेर से चलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की इच्छाशक्ति से बीकानेर का रेलवे स्टेशन अब 471 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बनने जा रहा है बीकानेर के विकास में माईल स्टोन है बीकानेर की यह पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को विद्युतीकरण किया जाएगा बीकानेर में पिछले 10 सालों से रेल के विकास में गति आई है जल्द ही बीकानेर-सियालदह दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम सिंह हांडला, संपत पारीक, किशन गोदारा, महावीर सिंह चारण, अशोक मीणा, अशोक प्रजापत, राजाराम विश्नोई दिलीप पूरी, पंकज अग्रवाल, इमरान कायमखानी उपस्थित रहे।

Author