Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर में कंप्यूटर क्रांति लाने के प्रयास में एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने “दा टेक रेवोलुशन” नाम से एक फ्री कोर्स लांच किया है जिसे पूर्ण रूप से फ्री रखा गया है | बीकानेर शहर की चर्चाओं का मुख्य विषय बने इस कोर्स का पहला बैच शुरु हो चुका है जिसमे विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं | पहले दिन लगभग 25 से ज्यादा विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया | अगर अलग शैक्षिक बैकग्राउंड में युवा इस कोर्स में उत्साह दिखा रहे हैं |

पहले दिन की क्लास को एन्ग्रामर्स के हिमांशु व्यास ने संबोधित करते हुए कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को कंप्यूटर के गूढ़ रहस्यों के बारे में बताया |

पुखराज प्रजापत ने अगले 12 दिनों में क्या क्या पढ़ाया जायेगा, इसका पूरा रोडमैप विद्यार्थियों के साथ साझा किया |

एन्ग्रामर्स के मेनेजर रोहित आचार्य ने बताया की 12 दिनों का ये क्रन्तिकारी कोर्स “दा टेक रेवोलुशन” के बैच अगले 2 से 3 महीनों तक लगातार लगते रहेंगे | एन्ग्रामर्स अगले 3 महीनों में लगभग 10 से 12 बैच लगाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ देना चाहता है ताकि युवाओं में टेक्नोलॉजी की समझ बढ़े और वो अपने भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले पाए |

“दा टेक रेवोलुशन” कोर्स की सारी जानकारी एन्ग्रामर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दी गयी है एवं रजिस्ट्रेशन भी वेबसाइट से किया जा सकता है |

Author