
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय जिला शाखा बीकानेर के सत्र 25-26 के चुनाव श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित शैक्षिक अधिवेशन के अंतिम सत्र में जिला महासमिति सदस्यों द्वारा निर्विरोध संपन्न हुए ।
चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी पवन जाखड़ ने बताया की चुनाव में जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू जिला मंत्री नरेंद्र आचार्य सभा अध्यक्ष अनिल सोनी उपाध्यक्ष श्रीराम खिलेरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानाराम भादू ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान, सचिव प्रारंभिक राधा कृष्ण बिश्नोई,माध्यमिक सचिव प्रवीण, महिला मंत्री श्रीमती चंद्रकला आचार्य, उपाध्यक्ष महिला श्रीमती मीरा वर्मा,उपसभा अध्यक्ष कैलाशदान देवल अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक रवि आचार्य ने बताया की इसके अतिरिक्त 10 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई मंडल सयुक्त मंत्री विनोद पूनिया, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि निरंतर नवीन कार्यकर्ताओं में निर्माण होने से ही संगठन का विस्तार संभव है इसलिए शैक्षिक क्षेत्र में उन्नयन का कार्य करने के लिए शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को और अधिक सक्रियता एवं मनोयोग से कार्य करने का आव्हान किया। नई कार्यकारिणी को शिक्षकों एवं अधिकारियों से संवाद रखते हुए समस्याओं एवं नवाचारों पर समाजस्यता से कार्य करने की आवश्यकता जताई।
*ये हुए पारित प्रस्ताव*
प्रस्तावो में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानान्तरण करने, बीएड इन्र्स्टनशीप हेतु कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत विद्यालय में कार्य अवधि मानकर वेतन देने, प्रबोधको एवं पीडी मद में कार्यरत का वेतन कोषालय के माध्यम से आहरित करने, प्रतियोगी परीक्षा में दो पारी डयूटी से मुक्त करने, विद्यालयों का समय मध्यावधि अवकाश तक यथावत रखने, हिन्दी एवं अग्रेंजी विद्यालयों में समान भाव से पद आवंटित करने, महात्मा गाँधी विद्यालयों में शेष पदो पर चयनित शिक्षकों को लगाने, न्यायालय निर्णय उपरान्त एक सामान्य आदेश जारी करने, समस्त सर्वगो की डीपीसी करते हुए शिक्षा अधिकारियो व शिक्षकों के सभी रिक्त पदो को भरने, तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक तथा वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की गत सत्रो की बकाया पदोन्नति करवाने, नवकमोन्नत विद्यालयों में पदो की वितीय स्वीकृति जारी करवाने, शारीरिक शिक्षकों हेतु नामाकंन 105 की शर्त विलोपित करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षक पद देने, सामाजिक ज्ञान, वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला, उधोग शिक्षकों की पदोन्नति हेतु हैड टीचर पद देने अथवा उप्रावि में प्रधानाध्यापक का सामान्य पद करने, गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने, बीएल ओ से शिक्षको को मुक्त करने, उच्च प्राथमिक शिक्षा की और ध्यान देने, पीईईओ प्रभार वाले विद्यालयो में पर्याप्त अतिरिक्त पद स्वीकृत करने, स्थानान्तरण व समानीकरण के स्थायी नियम बनाने, पाते वेतन कार्यरत शिक्षको को कार्यरत तिथि से लाभ देने, समस्त वेतन विसंगति का निस्तारण करने, प्रबोधको शारीरिक शिक्षको, प्रयोगशाला सहायक एवं पुस्तकालयध्यक्ष की पदोन्नति करने, ग्रामीण भत्ता देने, आदि पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये।