
बीकानेर,अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने एक मांग पत्र केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सूचना एवम प्रसारण केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं डॉक्टर एल मुरूगन राज्य मंत्री भारत सरकार को मांग पत्र भेजकर माँग उठाई है कि आए दिन हिंदी फिल्मों में माँ व बहिन इत्यादि गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है जो की हिन्दू सनातन धर्म व देश की संस्कृति के विरुद्ध है और जिसमें फिल्मों में आए दिन मां व बहन की विभिन्न प्रकार की गालियां का कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसे आजकल के युवाओं में गलत संदेश जा रहा है । रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि यदि इस संबद मे तुरंत कदम नही उठाए गए तो अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ द्वारा पूरे देश मे उग्र आंदोलन पूरे देश मे आयोजित किया जाएगा। जिस भी फ़िल्म में इस प्रकार की गलत भाषा का उपयोग होगा उस फ़िल्म को देश के किसी भी सिनेमा हॉल में अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के सदस्यों द्वारा रिलीज नही होने दिया जाएगा यह हमारे संगठन की खुली चेतावनी है
फिल्मो में इस प्रकार से गाली गलौच के उपयोग से देश की महिलाओं के मान सम्मान, संस्कृति एवं हिन्दू धर्म व सर्व समाज की धार्मिक आस्था व जनभावनाओं को ठेस पहुँच रही है । इस सम्बंध में फिल्मों में डिस्क्लेमर या चेतावनी देना मात्र पर्याप्त या उपयुक्त नही होगा सिर्फ इनपर सख्त रोक लगनी चाहिए। आनेवाली युवा पीढ़ी को गंदा संदेश जा रहा है इस पत्र को ही एक जन हित में मानकर सभी फ़िल्म प्रोड्यूसर को लिखित तीन दिवस के भीतर आवश्यक दिशा निर्देश भेजकर मुझे आप द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत जरूर करवाए। समय रहते ही इस सम्बंध में समस्त फ़िल्म स्क्रिप्ट लेखक, फ़िल्म प्रोड्यूसर, फिल्म निर्देशक एवम फ़िल्म कलाकार /अभिनेता इत्यादि आप द्वारा उपयुक्त कदम नही उठाए जाते तो समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी