Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के संस्थापक स्व, बजरंग लाल स्वामी की पाँचवी पुण्यतिथि शाला में मनायी गई उन्होने इस शाला की स्थापना 10 जून 1981 को की उसके बाद यह शाला अपने उत्कृष्ठ परिणामों के तहत निरंतर क्रमोनित होती रही, इस श्रद्धांजली समारोह में शाला के प्रधानाचार्य, अध्यापको ने व छात्रों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके बताये गये मार्गदर्शनों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

Author